सहारनपुर टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न, हरिओम अध्यक्ष व खालिद खान महासचिव निर्विरोध चुने गए

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सहारनपुर टैक्स बार एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के वर्ष 2026 के लिए होने वाले वार्षिक चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हो गए। चुनाव प्रक्रिया के तहत हरिओम को अध्यक्ष, खालिद खान को महासचिव तथा शुभम कालरा को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया।
चुनाव आयुक्त कुलविंदर सिंह राठौड़ एवं हरीश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कोर्ट रोड स्थित टैक्स बार एसोसिएशन कार्यालय में परिणामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कोर कमेटी के निर्णय के अनुसार वर्ष 2026 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया है। इसके तहत हरिओम अध्यक्ष, राजीव आर्य एवं मोहम्मद सलमान उपाध्यक्ष, खालिद खान महासचिव, मोहम्मद कादिर एवं आदित्य अरोड़ा सचिव तथा शुभम कालरा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक जे.एस. अरोड़ा एवं वर्तमान अध्यक्ष शिशिर वत्स ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को संबोधित करते हुए विश्वास जताया कि नई टीम बार की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी और संगठन की प्रतिष्ठा को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान जसविंदर सिंह अरोड़ा, राजेश वधवा, राजीव खुराना, रमणिक सिंह सचदेवा, विकास शर्मा, धर्मेंद्र कुमार गहलोत, शिवम बजाज, मैनपाल सिंह चौहान, संजय चौधरी, श्रवण कुमार, अटल बिहारी शर्मा, मनीष गांधी, आशीष अरोड़ा, आशीष कालरा, अरशद, मोहम्मद याहिया, अरुण, अंकुर जैन, विपुल जैन, पारस टांगरा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।








