इमरान मसूद के बयान से सियासी *घमासान, कांग्रेस अकेले लड़ेगी 403 सीटों पर चुनाव का दावा


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । सहारनपुर में कांग्रेस नेता इमरान मसूद के एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। इमरान मसूद ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। उनके इस बयान को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के लिए खुली चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।
इमरान मसूद ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि सहारनपुर देहात और बेहट विधानसभा सीट उनके प्रयासों से ही गठबंधन जीत पाई थी। उन्होंने अपने राजनीतिक कद का हवाला देते हुए पार्टी में अपनी भूमिका को अहम बताया।
इमरान मसूद के इस बयान पर पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “403 विधानसभा सीटों की बात छोड़िए, पहले इमरान मसूद लोकसभा की अपनी सीट से इस्तीफा दें और कांग्रेस की टिकट पर अकेले चुनाव लड़कर जीत दिखाएं, तभी हम उन्हें मानेंगे।” उत्तर प्रदेश के सपा नेताओं ने इमरान मसूद पर भाजपा का एजेंट होने का सीधा-सीधा आरोप लगाया है।
इसी बीच इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया, जिससे कांग्रेस के सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बयान के बाद पार्टी के भीतर अलग-अलग खेमों में बेचैनी देखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के अंदर कई वरिष्ठ नेता और गुट इमरान मसूद के बयानों से असहज हैं और अंदरखाने नाराजगी भी बनी हुई है। हालांकि सार्वजनिक रूप से पार्टी नेतृत्व की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इमरान मसूद के ये बयान न सिर्फ विपक्षी दलों को संदेश देने की कोशिश हैं, बल्कि कांग्रेस के अंदर नेतृत्व और रणनीति को लेकर चल रही खींचतान को भी उजागर करते हैं। अब देखना होगा कि पार्टी हाईकमान इन बयानों पर क्या रुख अपनाता है।







