गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर बिहारीगढ़ में निकली भव्य शोभायात्रा


शहरी चौपाल ब्यूरो
बिहारीगढ़। सिख समाज के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 359वीं जयंती प्रकाश पर्व के अवसर पर बिहारीगढ़ में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहा।
शोभायात्रा के दौरान पंच प्यारे बने सिख समाज के श्रद्धालु आगे-आगे चल रहे थे। गुरु ग्रंथ साहिब जी के सम्मान में महिलाओं ने मार्ग में साफ-सफाई की और पानी का छिड़काव किया। बैंड-बाजों और धार्मिक गीतों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। वहीं बाल कलाकारों द्वारा किए गए गतका के शौर्य प्रदर्शन ने लोगों का मन मोह लिया।
शोभायात्रा गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर सिंह सभा बिहारीगढ़ से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजारों से गुजरते हुए रविदास मंदिर पर संपन्न हुई। मार्ग में जगह-जगह सर्व समाज की ओर से लंगर और प्रसाद की व्यवस्था की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान गुरदयाल सिंह, राम सिंह, जगत सिंह सिद्धू, सतीश सिंह, गुरनाम सिंह, जसवंत सिंह, बलबीर सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, देवेंद्र सिंह, रमेश सिंह काम्बोज सहित अनेक स्थानीय नागरिक शोभायात्रा में शामिल रहे। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना







