चिलकाना में मनाया गया मां शाकंभरी देवी का जन्मोत्सव।


शहरी चौपाल ब्यूरो
चिलकाना । मां शाकंभरी देवी के प्रकटोत्सव पर कस्बे के मंदिरों में माता का जन्मदिन पूजन, हवन तथा भंडारे के साथ मनाया गया।
सुल्तानपुर के कंकरों वाले मंदिर में पंडित मुकेश शर्मा ने हवन एवं पूजन कराया। उन्होंने मां की महिमा का गुणगान किया। हवन में जयपाल सैनी, बसंत गुप्ता, निशांक जैन, शिवकुमार सैनी, सचिन सैनी, अनिल कश्यप, विजय सैनी आदि रहे।
खेडा स्थल स्थित मां शाकंभरी देवी के मंदिर में हवन, पूजन के उपरांत भंडारा हुआ। माता के मंदिर को शाक सब्जियों से सजाया गया था। आयोजन में मांगेराम सैनी, अमित सैनी, केएन तिवारी, पूर्व चेयरमैन अकबर कुरैशी, दीपक सैनी, विनोद सैनी, शिवकुमार आदि रहे।
चिलकाना के देवी बाला सुंदरी मंदिर में पंडित सुभाष शर्मा ने हवन, पूजन कराया। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान राजीव सिंघल, बालकिशन शर्मा, अजय शर्मा, पप्पू सैनी, राकेश ऐरन आदि रहे। सभी मंदिरों में भंडारों का आयोजन किया गया।







