लिटिंग एंजल्स स्कूल ने की हिंदी वक्तव्य प्रतियोगिता आयोजित
बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान किया प्राप्त


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। बच्चों में हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लिटिल एंजल्स स्कूल में हिंदी वक्तत्व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा आठ की आराध्या चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
न्यू माधोनगर स्थित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी कल्याण देव, विश्वकर्मा महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रीति मित्तल, पत्रकार खेमचंद सैनी व लिटिल एंजेल स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष मंगल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का आयोजन चार श्रेणियों में किया गया। जिसमें प्रथम श्रेणी में कक्षा 7 व 8 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें जायद, भवया, लवी, आराध्या, आराध्या चौहान, दिव्यश्री ने भाग लिया। जिसमें कक्षा 8 की आराध्या चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरी श्रेणी में कक्षा 5 व 6 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें फलक, वर्णिका, रचित, तृषा, रितिका, कश्वी, कबीर, वत्सल, रमसा, असना , अक्षिता, आस्था, स्तुति, काव्या ने भाग लिया। जिनमें प्रथम स्थान पर कक्षा 6 से फलक, द्वितीय स्थान पर रचित व तृतीय स्थान पर आस्था सैनी रही। तृतीय श्रेणी में कक्षा 3 व 4 के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिनमें अदिति कल्याण, वाणी आकर्षित , आरव, रवि, प्रीशा, सांची, जवीरिया, आराध्या सैनी, लक्ष्य, विराट व सोना ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर आव्या, द्वितीय स्थान पर सोना व तृतीय स्थान पर अदिति कल्याण रहे।
चतुर्थ श्रेणी में कक्षा 1 व 2 के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिनमें काशवी ,नायरा, विधान, भावय, कार्तिक, प्रियांश, हमजा, आराध्या, वालिया, रोमन, जिक्रियांन, कनिका, मरियम ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर कश्वी, द्वितीय स्थान पर कार्तिक, तृतीय स्थान पर नायरा रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती राधिका मंगल, विद्यालय व्यवस्थापक प्रणेश कुमार, श्रीमती सुनीता, श्रीमती राजबाला, श्रीमती मीनू, सिमरन, श्रीमती अनु गुलाटी, सुदीक्षा, इशिका, मालविका, कोमल, श्रीमती हिमांशी आदि समेत अभिभावक भी उपस्थित रहे। संचालन विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती तुलिका शर्मा ने किया।







