गुम हुए मोबाइल लौटाकर सहारनपुर पुलिस ने मायूस चेहरों पर लौटाई मुस्कान, 172 मोबाइल उनके स्वामियों को सौंपे


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस ने एक सराहनीय और संवेदनशील पहल करते हुए गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढकर उनके असली मालिकों को लौटाए, जिससे कई मायूस चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई। सर्विलांस और साइबर तकनीक की मदद से पुलिस ने करीब 51 लाख रुपये मूल्य के 172 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिए।
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में साइबर सेल टीम द्वारा पिछले कई महीनों से खोए हुए मोबाइल फोन की तकनीकी माध्यम से लगातार तलाश की जा रही थी। इस अभियान के तहत प्रदेश और जनपद के विभिन्न स्थानों से मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए गए। इनमें से अधिकांश मोबाइल भीड़भाड़ वाले इलाकों में गुम हुए थे।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि साइबर सेल द्वारा बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराध नियंत्रण ही नहीं, बल्कि आमजन की समस्याओं का समाधान कर उनमें सुरक्षा और भरोसे की भावना पैदा करना भी है।
अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर फरियादियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। मोबाइल प्राप्त करने आए लोगों ने सहारनपुर पुलिस की इस कार्यवाही की खुलकर सराहना की और पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस की इस पहल को जनहित में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।







