घंटाघर पर उमड़ा नववर्ष का सैलाब, भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने युवकों को खदेड़ा


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। नए साल 2026 का सहारनपुर में उत्साह और उल्लास के साथ भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही घड़ी की सुइयों ने रात 12 बजने का संकेत दिया। शहर भर में जश्न का माहौल बन गया। संगीत की धुनों पर झूमते लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों, सभी में नए साल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। बुधवार रात तापमान करीब पांच डिग्री सेल्सियस रहा। सर्द हवाओं के बावजूद जश्न का जोश ठंड पर भारी पड़ा। शहर के होटल, रिसोर्ट और बैंक्वेट हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां डीजे और साज-बाज के साथ लोगों ने जमकर मस्ती की। दिल्ली रोड, अंबाला रोड, देहरादून रोड, जीपीओ रोड और कोर्ट रोड स्थित होटल व बैंक्वेट हॉल आकर्षक सजावट से सजे नजर आए। नववर्ष के मौके पर शहर पूरी तरह जश्न के रंग में रंगा रहा। देर रात सैकड़ों की संख्या में लोग शहर के प्रमुख घंटाघर चैक पर एकत्र हुए और बड़े उत्साह के साथ नववर्ष 2026 का स्वागत किया। युवाओं में खासा जोश देखने को मिला, वहीं परिवार और बुजुर्ग भी खुशी में शामिल रहे। घंटाघर चैक पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़ी। पुलिस ने युवकों को अनुशासन बनाए रखने और भीड़ न बढ़ाने की हिदायत दी, लेकिन कुछ युवकों द्वारा लगातार भीड़ बढ़ाने की कोशिश की गई। इसके बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए युवकों को दौड़ा दिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, पुलिस ने जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। नववर्ष के जश्न के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या हुड़दंग से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। घंटाघर चैक सहित आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और पूरी रात निगरानी की जाती रही।







