घने कोहरे में सड़क सुरक्षा को लेकर सहारनपुर पुलिस का विशेष जागरूकता अभियान


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में सर्दी के मौसम के दौरान घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर सहारनपुर पुलिस द्वारा विशेष रात्रिकालीन सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 31 जनवरी/01 जनवरी 2026 की रात्रि क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में हाईवे, व्यस्त मार्गों, टोल प्लाजा तथा दुर्घटना संभावित स्थानों पर व्यापक स्तर पर यह अभियान संचालित किया गया।

पुलिस द्वारा अभियान के दौरान हाईवे और सड़कों के किनारे स्थित ढाबों, चौराहों व तिराहों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई। सड़क किनारे अनियंत्रित रूप से वाहन खड़े न हों, इसके लिए ढाबा व होटल संचालकों तथा वाहन चालकों को जागरूक किया गया और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ा करने के निर्देश दिए गए।

गन्ना ढुलाई में लगे शुगर मिल वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए ताकि रात्रि के समय कोहरे में पीछे से आने वाले वाहन उन्हें आसानी से देख सकें। टोल प्लाजा पर पीए सिस्टम के माध्यम से कोहरे में सावधानी बरतने और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लगातार सुरक्षा संदेश प्रसारित किए गए।
दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रिफ्लेक्टिव टेप व पेंट, संकेतक बोर्ड, साइन बोर्ड और सड़क पर सफेद पट्टियां लगाकर दृश्यता बढ़ाई गई। प्रत्येक थाना स्तर पर एक्सीडेंट मित्र टीमों का गठन किया गया है, जो किसी भी दुर्घटना की स्थिति में घायलों को त्वरित सहायता प्रदान करेंगी। साथ ही हाईवे पर एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

सहारनपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, गति सीमित रखें तथा वाहन की लाइट व रिफ्लेक्टर का अवश्य प्रयोग करें। पुलिस का यह अभियान जनहित में निरंतर जारी रहेगा, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके और लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो







