नववर्ष पर भंडारे व पूजा-अर्चना से गूंजा बेहट कस्बा


शहरी चौपाल ब्यूरो
बेहट (सहारनपुर)। नववर्ष के शुभ अवसर पर कस्बे सहित क्षेत्र में धार्मिक व सामाजिक आयोजनों की धूम रही। कहीं मंदिरों में पूजा-अर्चना हुई तो कहीं भंडारों के माध्यम से लोगों ने नए साल का स्वागत किया। इसी क्रम में बेहट कस्बे में मेडिकेयर सर्जिकल सेंटर हॉस्पिटल की ओर से भंडारे का आयोजन कर नववर्ष का आगाज किया गया।
शाकंभरी रोड स्थित मेडिकेयर सर्जिकल सेंटर द्वारा आयोजित भंडारे में राहगीरों एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भोजन वितरित किया गया। भंडारे में मुख्य रूप से डॉ. अजय कुमार, डॉ. विश्वजीत सिंह रावल, आसू गिरी, डॉ. शादान, डॉ. दलिप, डॉ. संकीत सैनी सहित अन्य चिकित्सक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जनसेवा के संकल्प को दोहराया।
उधर, मुजफ्फराबाद के प्राचीन शिव मंदिर में नववर्ष के अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन बबलू प्रधान एवं अमन सैनी द्वारा किया गया। सुंदरकांड में सुरेंद्र गिरी, सोनू शर्मा, प्रवीण शर्मा, हरिओम, अखिलेश कौशिक एडवोकेट, साहब सिंह सैनी, ललित कुमार, रघबीर सैनी, सुरेश धीमान, शालू सैनी, मांगेराम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान गांव की सुख-समृद्धि की कामना की गई तथा उपस्थित लोगों को हलवा प्रसाद वितरित किया गया।
वहीं नववर्ष पर सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी धाम में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में प्रसाद चढ़ाकर नववर्ष का शुभारंभ किया और परिवार व समाज की खुशहाली की कामना की।
कुल मिलाकर बेहट कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में भक्ति, सेवा और आपसी सौहार्द के साथ नववर्ष का उल्लासपूर्ण स्वागत किया गया।







