व्यापार मण्डल ने परिवहन विभाग की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
फिटनेस सेंटर व ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार पर जताई चिंता, पारदर्शिता की मांग


शहरी चौपाल ब्यूरो सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, सहारनपुर इकाई ने परिवहन विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी सहारनपुर के माध्यम से सौंपा। व्यापार मण्डल ने फिटनेस सेंटरों और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में व्याप्त अव्यवस्थाओं व भ्रष्टाचार पर गंभीर चिंता व्यक्त की। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) द्वारा प्रत्येक जिले में तीन-तीन फिटनेस सेंटर खोलने के निर्देश दिए गए हैं, जो एक सराहनीय पहल है। इससे पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। लेकिन वर्तमान में अधिकांश जिलों में केवल एक ही फिटनेस सेंटर संचालित है, जिसके कारण वाहन स्वामियों से अनावश्यक शुल्क वसूला जा रहा है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि आरटीओ विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए प्राइवेट एजेंसी से अनुबंध किया गया है, जहां भारी भ्रष्टाचार के चलते वाहन चालकों को नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर तत्काल अंकुश लगाना आवश्यक है। व्यापार मण्डल ने मांग की कि प्राइवेट फिटनेस सेंटरों के संचालन के साथ-साथ सरकारी फिटनेस सेंटरों को बंद न किया जाए। सभी फिटनेस सेंटरों की नियमित निगरानी हो तथा वाहन स्वामियों की शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर या ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जाए। साथ ही प्रत्येक जिले में एक स्थायी निरीक्षण समिति गठित की जाए, जिसमें जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और स्थानीय ट्रांसपोर्ट से जुड़े दो प्रतिनिधि शामिल हों। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा और जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिड्ढा शामिल रहे। व्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री से उपरोक्त समस्याओं पर गंभीरता से संज्ञान लेकर शीघ्र उचित कार्रवाई करने की मांग की है।







