संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन समस्याओं के समाधान की मांग


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल (पंजी) से जुड़े व्यापारियों ने वरिष्ठ महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में आरटीओ कार्यालय पहुंचकर परिवहन विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) शंकर सिंह को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मोर्थ के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में तीन-तीन फिटनेस सेंटर खोले जाने की घोषणा सराहनीय है, लेकिन वर्तमान में एक ही फिटनेस सेंटर होने से वाहन स्वामियों को अनावश्यक शुल्क व भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने निजी फिटनेस सेंटरों के साथ सरकारी फिटनेस सेंटर बंद न करने, नियमित निगरानी, शिकायत के लिए हेल्पलाइनध्पोर्टल तथा स्थायी निरीक्षण समिति गठित करने की मांग की। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी निजी एजेंसी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, पुनीत चैहान, सुधीर मिगलानी, अशोक छाबड़ा, यशपाल मैनी, गुलशन अनेजा, प्रभाष वर्मा, सुदर्शन जुनेजा, राजीव मदान, मुकेश दत्ता, ललित पोपली, दीपक रहेजा, विनित चैहान, सुभाष गंगा, मुकेश पाहवा, ठक्कर जी, पुरुषोत्तम दुआ, यशपाल डाबरा, फैजानउल हक, खुर्शीद अहमद, संजय जुनेजा, शुभम गगनेजा, तेजपाल सिंह, रॉबिन मोगा, पंकज हरजाई, मदन चैधरी, अरविंद वोहरा, सतीश पोपली, हेमंत पोपली, रजनीश चंदा, विपिन चैधरी आदि व्यापारी शामिल रहे।







