डाक्टर पीडी गर्ग को मिला अटल शिखर सम्मान


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। अखिल भारतीय वैश्य चेतना मंच ने अटल शिखर सम्मान मिलने पर डॉ पी ड़ी गर्ग का सम्मान किया। देर शाम दिल्ली मार्ग स्थित सभागार में अखिल भारतीय वैश्य चेतना मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ पी ड़ी गर्ग को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा अटल शिखर सम्मान दिए जाने के उपलक्ष में पगड़ी पहना कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य चेतना मंच के मुख्य संरक्षक एड प्रदीप मित्तल ने कहा कि यह सम्मान डॉ पी ड़ी गर्ग द्वारा पिछले 45 वर्ष में होमियोपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान को प्रतिबिंबित करता है, यह सम्मान पूरे वैश्य समाज व जनपद के लिए गौरव का क्षण है। इसके साथ ही उन्होंने समाज की एकजुटता पर बल दिया। जिलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान मिलने पर पूरा समाज गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता है कि वैश्य समाज एकजुट होकर पूर्ण समर्पण के साथ एक दूसरे के सुख दुख में सहयोगी बने। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों को अपनाते हुए समाज व राष्ट्र की प्रगति की दिशा में काम करने की आवश्यकता है जिससे कि वैश्य समाज व राष्ट्र मजबूत हों। डॉ पी ड़ी गर्ग ने संस्था द्वारा किये गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए अटल शिखर सम्मान को सभी जनपदवासियों को समर्पित किया। कार्यक्रम को संरक्षक अनुपम गुप्ता, नीरज गुप्ता, राजकमल अग्रवाल, पवन गोयल बारदाने वाले, नगर प्रभारी गौरव गर्ग, आलोक अग्रवाल, नगर निगम उपसभापति मयंक गर्ग, पार्षद संजय गर्ग, कमल गर्ग, नवीन सिंघल, राजीव गुप्ता, संजय अग्रवाल, नीरज सिंघल, सीए मुकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता सरसावा, एल के गुप्ता, प्रदीप गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे।







