नागरिक सुरक्षा विभाग को नई पहचान देने की दिशा में सरकार का सराहनीय कदम: धरम वीर प्रजापति
सहारनपुर में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक, स्वयंसेवकों की भूमिका पर जोर


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि नागरिक सुरक्षा विभाग को नई पहचान देने की दिशा में सरकार सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने वार्डन को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। राज्यमंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति आज सर्किट हाउस के सभागार में नागरिक सुरक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर गहन चर्चा की गई। बैठक के शुभारंभ पर उप नियंत्रक कश्मीर सिंह, चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन, डिप्टी चीफ वार्डन हंसराज सैनी एवं सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार ने मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति का बुके व शॉल भेंट कर स्वागत किया। उप नियंत्रक कश्मीर सिंह ने बीते एक वर्ष में विभाग द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि भारत-पाक तनाव के दौरान 07 मई 2025 को ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के अंतर्गत देशव्यापी मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। साथ ही, भारत सरकार की अधिसूचना 29 मई के अनुपालन में प्रदेश के सभी जिलों में नागरिक सुरक्षा विभाग की स्थापना तथा उप नियंत्रक एवं सहायक उप नियंत्रक के पद सृजित किए गए। चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के वार्डन बिना वर्दी के सिपाही हैं, जो बिना मानदेय समाज सेवा करते हुए पुलिस-प्रशासन का सहयोग करते हैं। उन्होंने सहारनपुर नगर को जनसंख्या के आधार पर चार डिवीजन में विभाजित करने का प्रस्ताव भी रखा। मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने विभागीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा को नई दिशा देने का कार्य वर्तमान सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि वार्डनों द्वारा अपने क्षेत्रों में आपदा बचाव प्रशिक्षण आयोजित किए जाएं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व प्रमुख चैराहों पर विभाग के प्रचार हेतु बैनर लगाए जाएं तथा धार्मिक पर्वों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए। मंत्री धर्मवीर सिंह ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए जेल मंत्री के कार्यकाल का उल्लेख किया, जब महिला बंदियों के साथ रह रहे छोटे बच्चों की दुर्दशा देखकर उनके रहने व शिक्षा की समुचित व्यवस्था कराई गई। उन्होंने स्वयंसेवकों से परमार्थ और सेवा भाव से कार्य करते रहने का आह्वान किया। बैठक में नागरिक सुरक्षा के साथ-साथ साइबर सुरक्षा, स्वयंसेवकों के विस्तार, बहन-बेटियों और युवाओं को जोड़ने, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं जनजागरूकता अभियानों पर भी विशेष चर्चा हुई। इस अवसर पर डिप्टी चीफ वार्डन हंसराज सैनी, प्रभागीय वार्डन देवेंद्र बंसल, ऋषभ अग्रवाल, देशबंधु शर्मा, वसीम अख्तर सहित अनेक पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सहायक उप नियंत्रक भूपेंद्र कुमार, राकेश जैन, डॉ. एम.पी. चावला, अशोक सैनी, दीपक गुप्ता, धीरज जैन, विनय जैन, नीना जैन, सरफराज खान, मेहबान अंसारी, खालिद सिद्दीकी, वीरसैन जैन, अर्चना रानी, राजवीर वर्मा, अविनाश जैन, भूपेंद्र कुमार, पवन सिंगल, नरेश सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी व स्वयंसेवक मौजूद रहे। बैठक का संचालन सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार ने किया
।







