सहारनपुर। मंडी समिति रोड पर हुनान फैमिली रेस्टोरेंट एंड कैफे का भव्य शुभारंभ
महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह व डीपीसी चेयरमैन जावेद साबरी ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों की रही मौजूदगी


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर , मंडी समिति रोड स्थित डॉ. कहकशा अस्पताल के पास आज हुनान फैमिली रेस्टोरेंट एंड कैफे का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह एवं डीपीसी चेयरमैन जावेद साबरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बताया गया कि हुनान एक प्रतिष्ठित कंपनी है, जिसकी सहारनपुर में यह फ्रेंचाइजी ली गई है। *उद्घाटन के दौरान महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि शहर में इस प्रकार के नए प्रतिष्ठानों के खुलने से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।* *उन्होंने हुनान फैमिली रेस्टोरेंट एंड कैफे के संचालक जकरिया खान एवं सलमान को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।*
*डीपीसी चेयरमैन जावेद साबरी ने अपने संबोधन में कहा कि सहारनपुर में हूनैन जैसी बड़ी ब्रांड का आगमन शहर के युवाओं को रोजगार और शहर को नई पहचान मिलेगी।*
उद्घाटन समारोह में पार्षद अहमद मलिक, पार्षद पति डॉ. एहतशाम, पार्षद प्रतिनिधि डॉ. मोहतसिम, पार्षद फज़लू रहमान, पार्षद कलीम पार्षद नदीम अंसारी, पार्षद फहद सलीम, पार्षद फ़राज़ अंसारी, पार्षद नितिन जाटव, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, जामा मस्जिद से मौलवी फरीद, सभासद अकरम सैफी, गुलाम रब्बानी, नफीस अहमद, मामू पप्पू खान, शाहनवाज खान, बाहर खान, फिरोज खान, रवि सैनी, पीआरओ पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी, वरिष्ठ पत्रकार अबू बकर शिवली सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा थाना मंडी इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी, नकुड़ के पूर्व अध्यक्ष शाहनवाज खान, पार्षद सईद अहमद सिद्दीकी, पार्षद गुलज़ैब खान, पार्षद जफर अंसारी, नौशाद खान, सरफराज मलिक, पत्रकार मनोज मिड्ढा, काशिफ खान एवं सिकंदर खान सहित शहर के कई प्रतिष्ठित नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी अतिथियों ने रेस्टोरेंट के उद्घाटन पर संचालकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकार काशिफ खान एवं सिकंदर खान की जोड़ी ने अपने सुरीले अंदाज में फिल्मी गीत प्रस्तुत कर सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे कार्यक्रम में समां बांध दिया।
कार्यक्रम के अंत में हुनान फैमिली रेस्टोरेंट एंड कैफे के संचालक जकरिया खान एवं सलमान ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।







