सहारनपुर। जिलाधिकारी ने किया ‘ज्ञान कला कुंभ’ प्रतियोगिता का पोस्टर लॉन्च

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर में सिटी वेब न्यूज़ चैनल एवं उसके सहयोगी चैनलों द्वारा आयोजित की जा रही ‘ज्ञान कला कुंभ’ नामक शैक्षिक प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा पोस्टर लॉन्च कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए एक सराहनीय पहल बताया।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञान कला कुंभ प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क होगी और इसमें जनपद के सभी विद्यालयों के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के लिए 1 जनवरी से 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जाएंगे, जिसमें सहारनपुर जनपद के सभी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद प्रतियोगिता के अगले चरण की तिथि घोषित की जाएगी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में ज्ञान, प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने जनपद के सभी स्कूल प्रबंधनों, शिक्षकों और अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में शामिल कराने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान सिटी वेब न्यूज़ एवं सहयोगी चैनलों के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को एक बेहतर मंच प्रदान करना है।
पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम के साथ ही ‘ज्ञान कला कुंभ’ प्रतियोगिता को लेकर शैक्षणिक जगत में उत्साह देखने को मिला है।







