सहारनपुर

बसपा में बगावत: गंगोह विधानसभा के सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा

मंडल कॉर्डिनेटर व जिलाध्यक्ष की दबंगता से कार्यकर्ता परेशान जिलाध्यक्ष अनुभवहीन और बहुजन मूवमेंट से अनभिज्ञ : नरेन्द्र ओलरी एसडी गौतम

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। एक ओर जहां बहुजन समाज पार्टी अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने के लिए प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर पार्टी संगठन में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। गंगोह विधानसभा के समस्त पदाधिकारियों ने मंडल कॉर्डिनेटर व जिलाध्यक्ष की कार्यशैली से तंग आकर सामूहिक रूप से अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। सभी पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती को भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार गंगोह विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ओलरी ने विधानसभा संयोजक, कोषाध्यक्ष सहित सभी सेक्टर अध्यक्षों के नाम से सामूहिक इस्तीफा पत्र भेजा। अपने इस्तीफे में नरेन्द्र ओलरी ने बताया कि वे वर्ष 1997 से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए हैं और पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करते रहे हैं। बावजूद इसके पिछले कई वर्षों से जिला व मंडल स्तर के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, फिर भी वे पार्टी हित में कार्य करते रहे।

नरेन्द्र ओलरी ने मंडल कॉर्डिनेटर नरेश गौतम, सरफराज राईन एवं जिलाध्यक्ष रजनीश बंधु पर दबंगता, मनमानी तथा मिशनरी अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिलाध्यक्ष को अनुभवहीन बताते हुए कहा कि वे बहुजन मूवमेंट की विचारधारा से अनभिज्ञ हैं, जिससे संगठन को नुकसान पहुंच रहा है। इसी कारण मजबूर होकर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

इस्तीफा देने वालों में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र ओलरी, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र राणा, संयोजक ब्रिजेश कुमार, पूर्व विधानसभा कोषाध्यक्ष ठाकुर सूर्यप्रताप राणा, श्याम कुमार लखनौती, रजनीश कुमार बुड्ढाखेड़ा, प्रवीण कुमार फतेहपुर ठोल्ला, रविकुमार मोहड़ा, नरेश कोरी गोसगढ़, गोविंद कोरी दुधला, जगत सिंह कुंडाकलां, डॉ. बिजेंद्र धानवा, नैनसिंह खड़लाना, सुरेंद्र कुमार फतेहचंदपुर, निर्धन सिंह कुआंखेड़ा, अवधेश कुमार भारी दीनदारपुर, राजबीर सिंह ननौता देहात, सुभाष कुमार खुडाना, जितेंद्र कुमार ननौता, अमरकांत रेडा दल्हेड़ी, तेजपाल सिंह ठसका सहित तमाम सेक्टर अध्यक्ष शामिल हैं। इसके अलावा जोगेंद्र प्रधान हंगावली, मनोज प्रधान ओलरा एवं मोनी प्रधान ओलरा ने भी इस्तीफा दिया है।

गंगोह विधानसभा के समस्त पदाधिकारियों के सामूहिक इस्तीफे से जिले की राजनीति में हलचल मच गई है और पार्टी संगठन पर इसके दूरगामी असर पड़ने की चर्चा तेज हो गई है।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!