हर घर जल मिशन में सड़कें क्षतिग्रस्त, ग्राम प्रधानों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
नवयुग ग्राम प्रधान संगठन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, लापरवाह अधिकारियों व ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। हर घर जलदृहर घर नल मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत न कराए जाने के विरोध में मंगलवार को ग्राम प्रधानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन दृष्टि नवयुग ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले संगठन अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में किया गया। ग्राम प्रधानों ने इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष बंसल को एक ज्ञापन भी सौंपा। इससे पहले संगठन अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में ग्राम प्रधान हकीकत नगर स्थित रामलीला मैदान में एकत्रित हुए, जहां से नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संजय वालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जलदृहर घर नल के तहत गांवों में पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई की गई, लेकिन कार्य पूरा होने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई। इसका खामियाजा ग्राम प्रधानों को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि ग्रामीण उन्हें ही इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वास्तव में इस स्थिति के लिए पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियां, जल निगम के अधिकारी और संबंधित ठेकेदार जिम्मेदार हैं। उनकी लापरवाही के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि योजना को पलीता लगाने वाले अधिकारियों, ठेकेदारों और कंपनी अधिकारियों की जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र ठीक कराया जाए। प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधान असतूब, अंसार, अमित वालिया, जावेद, राजमणि, मुमताज, इरशाद प्रधान तेनु, सुभाष, नावेद, प्रदीप, मुकेश राणा, वहाब, जीशान, राजेश सैनी, विनय राव, फैसल सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।







