सहारनपुर में भीषण ठंड व कोहरे के चलते 1 जनवरी 2026 तक सभी स्कूल बंद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनपद में अत्यधिक कोहरा, शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सहारनपुर के निर्देशानुसार बड़ा निर्णय लिया गया है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं सुरक्षित आवागमन को ध्यान में रखते हुए जनपद सहारनपुर में संचालित समस्त बोर्डों के विद्यालयों में कक्षाएं 1 जनवरी 2026 तक स्थगित कर दी गई हैं।
जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं पर लागू रहेगा। अवकाश का निर्णय राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड एवं मदरसा बोर्ड के अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों के लिए प्रभावी होगा।
प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। ठंड और कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों एवं शिक्षकों से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। ठंड और कोहरे की स्थिति में सुधार होने के बाद आगे के निर्देश जारी किए







