30 दिसंबर को सीआईएस गरीबों को बांटेगी कंबल


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक में संस्था के आगामी सामाजिक एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित बैठक में अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए आगामी योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 दिसंबर 2025 को रेलवे रोड स्थित रवि मशीनरी स्टोर पर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर विधायक राजीव गुंबर मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम के संयोजक नीरज मिड्ढा, रवि टंडन एवं श्री अनिल तुली रहेंगे। इसी क्रम में 1 जनवरी 2026 को देहरादून रोड पर रेडियम रिफ्लेक्टर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी मुख्य अतिथि, जबकि यातायात पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं एआरटीओ एम.पी. सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसी कार्यक्रम में संस्था के वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन भी किया जाएगा। अभियान के संयोजक दिनेश माहेश्वरी, तेजेंद्र सिंह तनेजा एवं सक्षम बत्रा होंगे। बैठक में जनवरी माह के तृतीय सप्ताह में ऑल मेंबर्स मीट सौहार्द, 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण तथा 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विशेष मेंबरशिप ग्रोथ अभियान चलाने पर सहमति बनी। साथ ही सदस्यों ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण की मांग की। महासचिव बलजीत सिंह चावला ने बताया कि संस्था से अब तक 81 नए सदस्य जुड़ चुके हैं। इस अवसर पर गिरीश मित्तल, सुरेंद्र अरोड़ा एवं वैभव गर्ग का स्वागत किया गया। बैठक में संरक्षक अमर गुप्ता, चेयरमैन एच.एस. चड्ढा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी, महासचिव (प्रा.) अमित चैधरी, कोषाध्यक्ष विजय वशिष्ठ, चीफ कोऑर्डिनेटर संजय गुप्ता सहित लगभग 60 सदस्य उपस्थित रहे।







