सराय हिसामुद्दीन समेत कई मोहल्लों में लोहे की पानी की लाइन का काम युद्धस्तर पर
अंसारी चौक से बूढ़ी माई तक सीसी मार्ग जल्द, मेयर व नगर आयुक्त का होगा नागरिक अभिनंदन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। पार्षद एवं कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर के प्रयासों से सराय हिसामुद्दीन क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में विकास कार्य तेज़ी से कराए जा रहे हैं। शाहनूर साहब, सादी हसन का बेहड़ा तथा डॉक्टर शमशाद वाली गलियों में लोहे के पाइप से पेयजल लाइन डालने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में पूर्व में सीवर और पानी की लाइन डाली जा चुकी थी, अब मजबूत लोहे की पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि इंशाल्लाह अंसारी चौक से मछुआरा मोहल्ला होते हुए बूढ़ी माई तक सीसी सड़क निर्माण का कार्य भी शीघ्र शुरू होने जा रहा है। जहां-जहां सीवर लाइन में गैप रह गया है, वहां भी सुधार कार्य कराया जा रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए पुल कंबोह, मछुआरा मोहल्ला, सराय शाहजी, इस्लामिया स्कूल मार्ग, गणपत सराय, हिसामुद्दीन समेत अन्य मोहल्लों में नगर निगम के माध्यम से अलाव की व्यवस्था भी कराई जा रही है, जिससे आमजन को ठंड से राहत मिल सके।
पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि क्षेत्र में लगातार कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर जल्द ही मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह एवं नगर आयुक्त शिपू गिरि का सार्वजनिक नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
इस अवसर पर इमरान मंत्री, बिलाल अंसारी, कमाल मलिक, नईम अंसारी, सुहेल फ्रिज, फरीद सलमानी, तंजीम बख्शी, हाफिज अमीर अहमद, चौधरी हाजी यूसुफ, मुखिया रशीद, चौधरी शरीफ, दिलशाद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।







