पूरी दुनिया के इतिहास में चार साहिबजादोंकी शहादत की ऐसी कोई दूसरी मिसाल नहीं: जसवंत सैनी
भाजपा कार्यायल मनाया वीर बाल दिवस

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि चार साहिबजादों की शहादत के कारण ही आज हमारा वजूद है। पूरी दुनिया के इतिहास में शहादत की ऐसी कोई दूसरी मिसाल नही है। आज भाजपा कार्यालय पर वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने इस शहादत पर वीर बाल दिवस की घोषणा की और इस बारे में कार्यक्रम आयोजित करने शुरू किए। इस सप्ताह में गुरु परिवार पर भयानक अत्याचार किये गए और दो साहिबजादों ने अलप अवस्था में धर्म और राष्ट्र सुरक्षा के लिए अपनी शहादत दे दी। उस समय के शासक औरंगजेब के आदेश पर सरहंद सूबे के मुखिया वजीर खान ने बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह जिनकी आयु मात्र 9 व 7 वर्ष थी उनको दीवारों में जिंदा चिनवा दिया गया। पूरी दुनिया के इतिहास में शहादत की ऐसी कोई दूसरी मिसाल नही है। विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि उस समय गुरु परिवार पर इतने भीषण अत्याचार किये गए कि सोच कर रूह कांप जाती है। जिन मोती राम मेहरा ने जेल में बंद साहिबजादों को दूध पिलाया उनके पूरे परिवार को कोल्हू में पीस कर उनकी हत्या कर दी गई। महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई ने कहा कि मोदी सरकार ने वीर बाल दिवस घोषित किया तो वही आजादी के 75 वर्ष बाद करतार साहिब कॉरिडोर की सौगात दी गई। संगोष्ठी में प्रमुख रूप से नकुड़ विधायक मुकेश चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई, विजयेंद्र कश्यप, सोनेन्द्र राणा, राजपाल सिंह जुड़डा, हेमंत अरोड़ा, शिवराज रॉड, अजीत राणा, नरेश सैनी, महिपाल माजरा, मेलाराम पंवार, मानवीर पुंडीर, के एल अरोड़ा, गौरव गर्ग आदि उपस्थित रहे।








