पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा, दो शातिर चोर किए गिरफ्तार
चोरी का सामान, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं 4 हजार रूपए की नगदी बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवंनगदी बरामद कर ली। मिली जानकारी के अनुसार 12 दिसम्बर को वादी राकेश कुमार शर्मा पुत्र महेंद्र पाल निवासी रूप विहार थाना सदर बाजार ने कोतवाली लिखित तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने उसके घर से 60 हजार रूपए की नगदी व आभूषण चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज थाना सदर बाजार पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक रणधीर सिंह व उपनिरीक्षक विनोद तेवतिया के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आए दो शातिर बदमाशों नवाब हैदर पुत्र चांद मियां उर्फ हसन निवासी नियाजीपुर थाना कोतवाली नगर व चांद उर्फ चंदू उर्फ टूटा पुत्र यूसुफ निवासी खालापार किदवई नगर मुजफ्फरनगर को बंद भट्टा नवादा रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से थाना सदर बाजार, जनकपुरी, कुतुबशेर व थाना देवबंद में पंजीकृत मुकदमों से सम्बंधित एक चैन पीली धातु, एक सिक्का सफेद धातु, 6 जोड़ी व 1 पायल सफेद धातु, 4 जोड़ी बिछुए सफेद धातु व एक स्कूटी, एक मोटसाइकिल, आधार कार्ड, एक चेक व 4 हजार रूपए की नगदी बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं जिनके खिलाफ विभिन्न मामलों में अलग-अलग थानों में 10 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।







