पुलिस का सघन चैकिंग अभियान जारी जनपद के सभी अंतरर्जनपदीय एवं अंतर्राज्यीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर की गहन चैकिंग एवं पूछताछ


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनपद पुलिस का अपराधों पर अंकुश एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीमाएं सील कर सघन चैंिकंग की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर वर्तमान परिस्थितियों एवं संभावित आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के दृष्टिगत एक सुदृढ़ एवं चैकिंग कार्ययोजना लागू की गई है। इस कार्ययोजना का उद्देश्य अपराध नियंत्रण, अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। इसी कड़ी में देर रात्रि जनपद के सभी थानों की पुलिस ने जनपद के नगर, ग्रामीण क्षेत्र, अंतरर्जनपदीय एवं अंतर्राज्यीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की गई। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की गहनता के साथ चैकिंग एवं पूछताछ की गई। इस दौरान सीसीटीवी, ड्रोन एवं इंटेलिजेंस इनपुट के माध्यम से संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान थाना स्तर से लेकर जनपद स्तर तक पुलिस समन्वय एवं गश्त व्यवस्था को और प्रभावी बनाया गया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि जनपद को अपराधमुक्त एवं भयमुक्त बनाया जा सके।







