अंरतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओ नें फूंका बंगलादेश का पुतला
राष्ट्रीय पति से बांग्लादेश मेँ हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार को रोके जाने कि रखी मांग


शहरी चौपाल ब्यूरो
नानौता : बंगलादेश में हिन्दू नेता देवीदास कि असमाजिक तत्वों द्वारा कि गई दर्दनाक हत्या के विरोध मेँ अंरतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओ नें बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंकते हुए देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन थाना अध्यक्ष को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बजरंग कार्यकर्ताओ नें राष्ट्रीयपति से मांग रखी कि वो जल्द से जल्द बांग्लादेश सरकार या प्रधानमंत्री से सम्पर्क कर बांग्लादेश मेँ हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार को पूर्ण रूप से रोकने कि मांग करे। ज्ञापन देने से पूर्व बजरंग दल कार्यकर्ताओ नें बांग्लादेश मुर्दाबाद, रोहिंग्या भगाओ देश बचाओ,भारत माता कि जय के नारो के साथ बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका एवं ज्ञापन संजय चौक चौकी पर मौजूद दरोगा जयवीर सिंह को सौंपा। इस दौरान बजरंग दल ज़िला अध्यक्ष विकास सैनी,ज़िला महामंत्री पंकज लौधी, अजय सैनी, अभय धीमान, दीपक हिन्दू, वीरेंद्र हिन्दू,मिंटू कृष्णा,दक्ष, काकु, सुमित, वंश, वाशु, रितिक, शिवांशु, अजय सहित दर्जनों बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे







