सपा नेताओं ने की बेहट विधानसभा क्षेत्र की एसआईआर समीक्षा बैठक
बेहट विधायक उमर अली खान के आवास पर आयोजित हुई बैठक


शहरी चौपाल ब्यूरो
बेहट । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) को लेकर बेहट विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लखनऊ से आए राष्ट्रीय सचिव प्रोफेसर भुवन जोशी ने समीक्षा की।
बेहट विधायक उमर अली खान के आवास पर संपन्न हुई बैठक के दौरान एस.आई.आर. प्रक्रिया में मतदाता सूचियों से नाम हटाए जाने, आम मतदाताओं को हो रही परेशानियों, बूथ स्तर पर सामने आ रही समस्याओं एवं प्रशासनिक लापरवाहियों पर गंभीर चर्चा की गई। नेताओं ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करें, जिनके नाम कटे हैं उनकी सूची तैयार करें और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित रूप से कार्य करें।
राष्ट्रीय सचिव प्रोफेसर भुवन जोशी ने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की अनियमितता लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास है, जिसे समाजवादी पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के हक़ की आवाज़ बुलंद करने का आह्वान किया।
बेहट विधायक उमर अली खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर स्तर पर आमजन के साथ खड़ी है और एक-एक मतदाता के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बेहट विधानसभा में किसी भी मतदाता का नाम अनुचित रूप से नहीं कटने दिया जाएगा।
इस अवसर पर सपा के बेहट विधानसभा अध्यक्ष रागिब अली, मजाहिर राणा, ललित कांबोज, आजम प्रधान, अहसान प्रधान, सुदेश गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष साढ़ौली कदीम दिनेश चौधरी, मुजफ्फराबाद डॉक्टर मंसूब अली, सुनील कश्यप, फरहान खान, ताहिर चौधरी, नदीम चौधरी, ज़करिया मलिक सहित बेहट विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों समाजवादी पार्टी पदाधिकारी, नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के अंत में सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत करने, लोकतंत्र की रक्षा करने तथा जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाने का संकल्प लिया।







