घने कोहरे में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान


शहरी चौपाल ब्यूरो
गागलहेड़ी।बढ़ती सर्दी और घने कोहरे के मद्देनज़र सड़क हादसों की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग द्वारा गागलहेड़ी–भगवानपुर मार्ग पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों ने चालकों को सुरक्षित वाहन संचालन के महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
पीटीओ वाणी विलास शुक्ला ने वाहन चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें और घने कोहरे अथवा अत्यधिक सर्दी के दौरान तेज गति से वाहन न चलाएं। उन्होंने निर्धारित स्थान पर ही ओवरटेक करने, वाहन की लाइटें दुरुस्त रखने तथा सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि थोड़ी सी लापरवाही भी गंभीर हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए सभी वाहन चालक सतर्कता और संयम के साथ वाहन चलाएं। इस जागरूकता अभियान के दौरान अनुभव वर्मा, राजकुमार, अश्वनी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।







