मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
यातायात नियमों के पालन पर सख्ती, बच्चों को सड़क सुरक्षा का दूत बनाने पर जोर


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात नियमों के सख्त पालन और जनजागरूकता बढ़ाने को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि मार्गों पर स्पीड डिटेक्शन कैमरे स्थापित किए जाने के संबंध में मुजफ्फरनगर एवं शामली जनपदों के संबंधित अधिकारियों से आरटीओ स्तर पर पत्राचार किया जाए। सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर अभियान चलाकर शत-प्रतिशत रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने कहा कि माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा संस्थानों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए तथा पेंटिंग, निबंध एवं अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाए। सभी स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब स्थापित करने एवं उनकी संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे सड़क सुरक्षा में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
मंडलायुक्त ने हिट एंड रन दुर्घटना योजना के अंतर्गत सहायता राशि के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राहगीर योजना के अंतर्गत गुड समेरेटियन को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि पांच हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है, जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में मदद करने वाले व्यक्ति का उत्पीड़न न हो।
बैठक में दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट वाहन चलाने, मोबाइल पर बात करने, ड्रंकन ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग, बिना सीट बेल्ट एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस निलंबित किए जाने की कार्यवाही पर भी जोर दिया गया।
व्यावसायिक वाहनों में स्पीड लिमिट डिवाइस की रैंडम जांच, टोल प्लाजा के समीप दुर्घटनाओं को रोकने हेतु अस्पतालों के चिन्हीकरण, मालवाहक वाहनों में मानक के अनुसार लोडिंग तथा ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान को सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त द्वारा ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा — एक वादा कीजिए, बेटा-बेटी हेलमेट दीजिए’ विषय पर आधारित कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन शंकर जी सिंह, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के मंडलीय अधिकारी, ट्रांसपोर्ट यूनियन से ब्रित चावला, योगेन्द्र दुधेरा, चीफ ट्रैफिक वार्डन, शीतल टंडन अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल तथा पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।







