सहारनपुर

विटामिन ए शिशु सुरक्षा कवच, हर बच्चे तक पहुंचे खुराक : जिलाधिकारी

09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए पिलाना अनिवार्य : मनीष बंसल

 

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जिला महिला चिकित्सालय में विटामिन ए सम्पूरण अभियान के द्वितीय चरण (दिसम्बर 2025) का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई और अभिभावकों से बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहने की अपील की।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि विटामिन ए शिशुओं के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करता है, जो बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है। उन्होंने कहा कि जनपद का कोई भी बच्चा विटामिन ए की खुराक से वंचित न रहे, इसके लिए सभी टीकाकरण कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि विटामिन ए सम्पूरण अभियान का द्वितीय चरण 26 दिसम्बर 2025 से 24 जनवरी 2026 तक संचालित रहेगा। इस दौरान जनपद के 09 माह से 05 वर्ष आयु वर्ग के कुल 4,82,860 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान वर्ष में दो बार छह माह के अंतराल पर चलाया जाता है, जिससे बच्चों को कुपोषण, आंखों की बीमारियों और संक्रमण से बचाया जा सके।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अभियान के अंतर्गत एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से बुधवार एवं शनिवार को आयोजित टीकाकरण सत्रों पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विटामिन ए से आंखों की रोशनी सुरक्षित रहती है, दस्त व श्वास संबंधी रोगों से बचाव होता है और बाल जीवितता में लगभग 20 प्रतिशत तक वृद्धि संभव है।

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक सुधा कुमारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका इन्दिरा सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ नवदीप गुप्ता एवं मनदीप सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर ईशा, अपर शोध अधिकारी अरविन्द कुमार, पवन कुमार, हुकम सिंह, नदीम अखलाक, संदीप धीमान, यूनिसेफ से डीएमसी अमित शर्मा, आईओ शशि बाला सहित जिला महिला चिकित्सालय के समस्त टीकाकरण कर्मी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!