सहारनपुर

सेल्फ हेल्प ग्रुप उत्पादों को मिलेगी नई पहचान, 6 माह का विशेष विकास अभियान शुरू

गुणवत्ता, पैकेजिंग और मार्केटिंग सुधार पर रहेगा फोकस : मुख्य विकास अधिकारी

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। जिले की सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं के उत्पादों को नई पहचान दिलाने और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले की विभिन्न एसएचजी दिदियां अपने-अपने उत्पादों के साथ शामिल हुईं। इस पहल का उद्देश्य उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग और बिक्री व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुमित महाजन ने एसएचजी समूहों के लिए छह माह का विशेष विकास अभियान शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत दिदियों को उत्पाद सुधार, आकर्षक पैकेजिंग डिज़ाइन, सही मूल्य निर्धारण, ब्रांडिंग, सोशल मीडिया के माध्यम से बिक्री और मजबूत बिज़नेस मॉडल तैयार करने के लिए चरणबद्ध प्रशिक्षण व विशेषज्ञ मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी सुमित महाजन ने कहा कि एसएचजी दिदियां मेहनत और लगन से कार्य कर रही हैं और प्रशासन का उद्देश्य उनकी आय में वृद्धि करना तथा सहारनपुर के उत्पादों को एक विशिष्ट पहचान दिलाना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले महीनों में हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

कार्यक्रम में दिल्ली से आए SkillingYou के सीईओ प्रवीण कुमार राजभर और सीए अर्जुन मित्तल ने भी शिरकत की। उन्होंने एसएचजी उत्पादों का अवलोकन कर उनकी गुणवत्ता और बाजार संभावनाओं का विश्लेषण किया तथा बड़े बाजार तक पहुंचने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।

प्रवीण कुमार राजभर ने कहा कि सहारनपुर की दिदियों में अपार प्रतिभा और मेहनत है, जरूरत सिर्फ आधुनिक पैकेजिंग, सही मार्केटिंग और प्रभावी ब्रांडिंग की है। उन्होंने विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयास से एसएचजी उत्पाद सहारनपुर की पहचान बन सकते हैं और उनकी बिक्री कई गुना बढ़ाई जा सकती है।

कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम डायरेक्टर प्रणय कृष्ण ने किया। उन्होंने कहा कि इस पहल का लक्ष्य एसएचजी दिदियों को आत्मनिर्भर बनाना, स्थायी आय के साधन उपलब्ध कराना और उन्हें व्यवसायिक रूप से सशक्त करना है।

इस छह माह के विकास अभियान से सहारनपुर की एसएचजी इकाइयों को न केवल विशेषज्ञ मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि बाजार में मजबूत उपस्थिति बनाने का अवसर भी प्राप्त होगा, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बन

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!