सहारनपुर

सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में भव्य ‘अभ्युदयम्’ समारोह, यादगार संध्या में विद्यार्थियों ने बिखेरा हुनर

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, सहारनपुर में विद्यालय का वार्षिक समारोह “अभ्युदयम्” अत्यंत भव्यता, उत्साह एवं उल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से उजागर किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी की वॉयस चांसलर विमला वाई जी, नगर महापौर डॉ. अजय सिंह, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद राघव लखन पाल, शीतल बिश्नोई, आशीष तिवारी (एसएसपी), शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव (एसपी ट्रैफिक), एम.पी. सिंह (एआरटीओ), शयान मसूद, एसपी देहात सागर जैन एवं परम पूजनीय गुरु मां मिथलेश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समारोह में शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। नृत्य, संगीत एवं कथा-प्रस्तुति जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जयपुरिया स्कूल एवं ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता, आत्मविश्वास और अनुशासन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अकादमिक, खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

विशिष्ट अतिथि आचार्य मनीष (आयुर्वेदाचार्य एवं पोषण विशेषज्ञ) ने अपने संबोधन में संतुलित खानपान एवं आयुर्वेद को जीवन का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया। वहीं बॉम्बे से आए तेनाली रमन फेम पंकज बेरी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उच्च विचारों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि यहां के विद्यार्थी देश-विदेश में विद्यालय व सहारनपुर का नाम रोशन करेंगे।

पूर्व राज्य मंत्री शायान शाजान मसूद ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए विद्यालय के शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की और विद्यालय परिवार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपाली गुप्ता ने सभी सम्मानित अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि समारोह में प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की तैयारी विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर की, जिसमें किसी भी बाहरी कोरियोग्राफर या बाहरी सहायता का सहारा नहीं लिया गया। साथ ही उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए विशेष प्रबंधन कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए छात्रवृत्ति हेतु विशेष फंड स्थापित किए जाने की घोषणा भी की।

विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्य राजेंद्र गुप्ता, विवेक मिनोचा, आशीष गर्ग, नितिन गर्ग, भरत मिगलानी, रवि पाहुजा, कार्तिक खुराना, मनोज तनेजा, अभय गौरव सिंघल परिवार सहित उपस्थित रहे। ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल की प्रधानाचार्य शालिनी अरोड़ा ने भी विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की।

इसके अलावा सुरेंद्र मोहन चावला, विजय कालरा, पुनीत चौहान, कुबेर नरूला, अनुभव शर्मा, गौतम शंकर, सौरव गर्ग, गुलशन तनेजा, सुधीर मिगलानी, सुषमा बजाज, राकेश जैन, पाली कालरा, विरेंद्र ठाकुर, महेंद्र तनेजा, विभा स्कॉट, रश्मि टेरेंस, संदीप शर्मा, योगेश दीक्षित, गोनीयल, अशुतोष वशिष्ठ, देशमुख वशिष्ठ, धीरजानंद, प्रगीत कौशिक, राकेश राणा, राज भारद्वाज, अभय राणा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने विद्यालय एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण लकी ड्रॉ कूपन रहा, जिसमें विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। अंत में ग्रांड फिनाले एवं विद्यालय गीत की सामूहिक प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया। मंच का सफल संचालन विनीत चौहान, युक्ति मेहदीरत्ता एवं सुगंधा ने किया।

इस प्रकार “अभ्युदयम्” समारोह विद्यालय, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए एक अविस्मरणीय और यादगार संध्या बनकर दर्ज हो गया।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!