देश की आजादी में सिखों का योगदान रहा अस्मरणीय: डॉ अशोक मलिक


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। भगवती देवी पब्लिक स्कूल में साहिबजादो का शहीदी दिवस स्कूली बच्चों द्वारा नाट्य प्रस्तुत कर गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्र पुत्रों को मुगलों की सरकार ने दीवारों के अन्दर जिनदा चिनवा दिए गये थे। इस दृश्य को देख सभी दर्शक भाव विभोर होकर हृदय विदारक हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति से गीत प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया शहीदी दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। लेबर कॉलोनी स्थित भगवती देवी पब्लिक स्कूल में मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक नेता डॉ अशोक मलिक, रविंद्र शरद प्रधानाचार्य सुषमा मलिक, डिंपल चैधरी आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता डॉक्टर अशोक मलिक ने कहा कि भारत देश में करीब 700 वर्षों तक मुगलों का शासन रहा देश की आजादी में सिख धर्म का बड़ा योगदान रहा। कूली बच्चों में करण कार्तिक उज्जवल लक्ष्यमलिक गुरुइकबाल रणबीर शिवा आदि ने साहबजादांे व गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के रूप में अपनी प्रस्तुति प्रकट कर नाट्य प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। सिमरन, आयुषी, वाशु, वैष्णवी, नैंसी, आराध्या, कृति आदि ने मां सरस्वती गीत व तुलसी पूजन कर कार्यक्रम को और भी सुंदर बनाने का काम किया। कार्यक्रम में अमृतवीर, नारायण, राजवीर, सागर, अभि का अन्नया सहसा गुड़हल जासमीन अनामिका राधिका अनुष्का गौरवी सोनाक्षी आराध्य आदि बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी और वाही वाह लूटी। कार्यक्रम में श्रीमती डिंपल चैधरी, श्रीमती प्रिया कावत्रा, श्रीमती मीनू, श्रीमती खुशी, कुमारी काजल, ज्योति, श्रीमती रेखा, सिमरन, मीनू, वैभव, हरेंद्र आदि का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य रविंद्र शरद ने आए अतिथियों का भार व्यक्त किया।







