पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर लुटेरा घायल अवस्था में गिरफ्तार
मण्डी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तमंचा, कारतूस व नकदी बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनपद में अपराध नियंत्रण के तहत सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मण्डी पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के बाद लूट के मामले में वांछित एक हिस्ट्रीशीटर शातिर लुटेरे को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल तथा थाना बेहट में पंजीकृत लूट के मुकदमे से संबंधित 6,900 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर जनपद में हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, छिनैती, गोकशी एवं अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से सघन गश्त व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 24 दिसंबर 2025 की रात्रि थाना मण्डी पुलिस टीम शक्लापुरी रोड पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान शक्लापुरी की ओर से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर दोनों युवक मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो रजवाले की पुलिया के पास हड़बड़ी में उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस को पास आता देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर खेतों की ओर भागने का प्रयास किया।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार आरोपी की तलाश में लगातार कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान तैय्यब उर्फ रहमान पुत्र अब्दुल, निवासी गली नंबर-04, अमजद नगर, थाना मण्डी, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार तैय्यब उर्फ रहमान थाना मण्डी का हिस्ट्रीशीटर है तथा थाना बेहट में पंजीकृत लूट के मुकदमे में वांछित चल रहा था। उसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में संगीन अपराधों से संबंधित लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने इस सफलता पर थाना मण्डी पुलिस टीम की सराहना की है और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।







