व्यापार मंडल स्थापना दिवस पर प्रेस वार्ता, आयुर्वेद व स्वस्थ जीवनशैली पर दिया गया संदेश


सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (पंजी.) महानगर इकाई द्वारा बुधवार को रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन में व्यापार मंडल के स्थापना दिवस के अवसर पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिकल साइंस के प्रमुख एवं सुप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य आचार्य मनीष विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता के दौरान प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी व्यापार महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले ज्ञानवर्धक एवं रंगारंग पारिवारिक कार्यक्रम “तोल मोल के बोल” के टिकटों का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य मनीष ने कहा कि वे स्वयं सहारनपुर के निवासी हैं और आयुर्वेद व योग को जीवनशैली में अपनाकर व्यक्ति बेहतर और स्वस्थ जीवन जी सकता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति से अनेक गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है और आज विदेशों में भी लोग योग एवं आयुर्वेद के प्रति आकर्षित हो रहे हैं।
सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा एवं वरिष्ठ महामंत्री सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि व्यापार मंडल आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है। उन्होंने बताया कि लाला बिशम्बर दयाल अग्रवाल द्वारा काशी के तट पर रोपा गया संगठन रूपी पौधा आज एक वटवृक्ष बन चुका है, जो व्यापारियों को मजबूती और सुरक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने व्यापारियों से आयुर्वेद और प्राकृतिक जीवनशैली अपनाने तथा आगामी व्यापार महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर महानगर महामंत्री पुनीत चौहान, कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी सहित यशपाल मैनी, राजेन्द्र गुप्ता, अशोक छाबड़ा, राजीव मदान, संजय भसीन, राजपाल सिंह, रामराजीव सिंघल, पवन गोयल, दीपक खेडा, कुबेर नरूला, विनीत चौहान, सुदर्शन जुनेजा, मुकेश दत्ता, नीरज जैन, राकेश नारंग, गौतम शंकर सिंघल, हरजिन्दर सिंह, अनिल तुली, गोपी खनेजा, संजीव भारती, संजय जुनेजा, रवि पाहूजा, नितिन गर्ग, आशीष गर्ग, गुलशन नारंग, गुलशन अनेजा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।







