भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार


शहरी चौपाल ब्यूरो
नकुड़/सहारनपुर। ग्राम टिडोली में भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी की हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने डेढ़ माह बाद सफल खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी साबिर और उसकी प्रेमिका वंदना को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव टिडोली में भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी की देर रात्रि उनके घेर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश था और पुलिस पर लगातार खुलासे का दबाव बना हुआ था।
एसपी देहात ने बताया कि एसओजी टीम और थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सोनकर की टीम ने हर पहलू से गहन जांच की। अथक प्रयासों के बाद जांच में सामने आया कि महिला वंदना की शादी मृतक धर्म सिंह कोरी ने अपने गांव में कराई थी, लेकिन वंदना के साबिर नामक युवक से अवैध संबंध हो गए थे, जिसका मृतक लगातार विरोध करता था। इसी कारण महिला को उसके मायके भेज दिया गया था।
इस बात से नाराज होकर वंदना ने अपने प्रेमी साबिर को जानकारी दी। इसके बाद साबिर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर धर्म सिंह कोरी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 10-11 नवंबर की रात्रि उनकी सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी।
एसपी देहात सागर जैन ने हत्याकांड के सफल खुलासे पर एसओजी टीम और थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सोनकर की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। वहीं, इस मामले के खुलासे से जहां पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है, वहीं मृतक के परिजनों ने भी पुलिस टीम का आभार जताया है।







