सहारनपुर

व्यापारी एकता व उनके हितों की रक्षा के लिए सबसे उपयोगी संगठन है व्यापार मण्डल: शीतल टण्डन

स्थापना दिवस पर जिला व्यापार मण्डल द्वारा दीप मालिका कर जरूरतमंदों को कराया भोजन

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आज जिला इकाई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गरीब व असहाय लोगों को भोजन कराया गया और कम्बल भी वितरित किये गये। आज गांधी पार्क स्थित प्रभु जी रसोईशहरी में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में गरीब व असहाय लोगों को निःशुल्क भोजन कराकर व कम्बल बांटकर दीप मालिका कर व्यापारी प्रतिनिधियों को जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन द्वारा व्यापारी एकता एवं व्यापारी हितों की रक्षा व निरन्तर सक्रियता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि व्यापारी एकता व व्यापारी हितों की रक्षा के लिए व्यापार मण्डल सबसे उपयोगी संगठन है और प्रत्येक व्यापारी को इसका सक्रिय सदस्य बनकर विभिन्न व्यापारिक समस्याओं के निदान हेतु सदैव संघर्षशील रहना चाहिए, क्योंकि व्यापार मण्डल की सदस्यता सभी व्यापारियों के लिए एक सुरक्षा कवच है और व्यापार मण्डल के कार्यक्रमों में तन-मन-धन से निरन्तरता के साथ सभी कार्यक्रमों में भागेदारी सुनिश्चित करने से ही व्यापारी उत्पीड़न की समस्या का निदान हो सकेगा। श्री टण्डन ने कहा कि प्रदेश व्यापार मण्डल की स्थापना 24 दिसम्बर 1973 को काशी में लाला बिशम्बर दयाल अग्रवाल व पं. श्याम बिहारी मिश्रा द्वारा की गयी थी व पिछले 53 वर्षों का व्यापार मण्डल का इतिहास हम सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि आज भी जीएसटी के सरलीकरण व इसकी दरों में कटौती करने, विभाग के सचल दल द्वारा प्रदेश में व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न किया जाना व ऑन लाईन टेªडिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग तथा बिजली, नगर निगम, मंडी समिति, आयकर आदि विभागों से जुडी अनेक समस्याओं को व्यापारी आज भी झेल रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर इन समस्याओं के निदान के लिए सभी व्यापारियों को एकजुट होकर इसके विरोध में संघर्ष का बिगुल एक बार फिर बजाना होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिडढा, भोपाल सिंह सैनी, संजीव सचदेवा,सुरेश शर्मा, सुरेन्द्र सचदेवा, स.अरविन्दर सिंह, प्रदीप आहूजा, महेश पोपली, अविरल जैन, प्रभात जैन,तुषार गोयल, सुभाष सेठ, कपिल चोपड़ा आदि बड़ी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!