घंटाघर पर गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी को समर्पित शिलापट का नवीनीकरण

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत शताब्दी के अवसर पर गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल एवं श्री गुरु सिंह सभा (रजि.) के तत्वावधान में सोमवार को शहर के घंटाघर स्थित गुरु तेग बहादुर शिलापट एवं खंडा साहिब का नवीनीकरण किया गया। यह नवीनीकरण कार्य शहादत शताब्दी को समर्पित किया गया, जिसमें नगर निगम एवं महापौर डॉ. अजय सिंह का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत इतिहास में अद्वितीय है। उन्होंने मानवता और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनकी शहादत का ऋण समाज कभी चुका नहीं सकता।
विद्यालय प्रबंधन समिति के मैनेजर सतविंदर सिंह माकन ने कहा कि यह स्मारक एवं मार्ग पहले से ही गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम पर है, लेकिन नवीनीकरण का उद्देश्य समाज को गुरु साहिब के त्याग, बलिदान और शहादत की भावना को पुनः स्मरण कराना है।
गुरु तेग बहादुर स्मारक का विधिवत अनावरण श्री गुरु सिंह सभा के हेड ग्रंथी भाई अमरपाल सिंह, महापौर डॉ. अजय सिंह, प्रधान सुजसबीर सिंह, सचिव अमनप्रीत सिंह, सीनियर मीत प्रधान प्रभजोत सिंह, मीत प्रधान परमिंदर सिंह कोहली, मैनेजर सतविंदर सिंह माकन एवं गुरप्रीत सिंह बग्गा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर छवप्रीत सिंह बत्रा, हरिंदर सिंह चड्डा, बलवीर सिंह धीर, दलजीत सिंह कोच्चर, जसबीर सिंह बग्गा, जसप्रीत सिंह चुग, मनप्रीत सिंह मखीजा, तरनजीत सिंह शानू, इंदरप्रीत सिंह चड्डा, रजिंदर सिंह कोहली, परमजीत सिंह चड्डा, नवनीत सिंह बग्गा, तेजपाल सिंह, इंदरपाल सिंह, सुरेंद्र मोहन चावला, डॉ. एम.पी. सिंह चावला, डॉ. स्वर्णजीत सिंह, दीदार सिंह सेठी, हेमंत अरोड़ा सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।








