अधिवक्ताओं ने किया जिला न्यायाधीश एवं मुख्य दंडाधिकारी का जोरदार स्वागत
सहारनपुर के बारे मे जैसा सुना था यंहा के लोगो को भी वैसा ही पाया: जिला जज सतेंद्र कुमार


सोमपाल कश्यप
बेहट । सोमवार को बेहट बार एसोसिएशन बेहट के बार भवन में पहुंचने पर जिला न्यायाधीश एवं मुख्य दंडाधिकारी का समस्त अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इस उपलक्ष में बेहट बार एसोसिएशन के बार भवन मे जिला जज सतेन्द्र कुमार एवं सीजेएम मीनाक्षी सिन्हा का पहली बार बेहट मे पहुंचने पर बार के अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठौर व महासचिव सुनील कुमार सैनी, ठाकुर प्रदीप, धर्मपाल सैनी एवं राजेश लवानिया आदि अधिवक्ताओं ने बुके भेंटकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर अपने सम्बोधन मे जिला जज ने कहा क़ी जैसा उन्होंने सहारनपुर के बारे मे सुना था यंहा के लोगो को भी वैसा ही पाया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से बेहट के न्यायालय के न्यायाधिकारी शक्ति सिंह के अलावा बेहट बार पूर्व अध्यक्ष ठाकुर प्रदीप, धर्मपाल सैनी, एल्डर कमेटी के चेयरमेन लच्छी सिंह चौहान,राजेश लवानिया, भोपाल सिंह चौहान, पृथ्वी सिंह राठौर,लोकेश राणा,अखिलेश कौशिक,अनिल सैनी,संजय चौहान,संजय ठाकुर,पंकज गुप्ता,चौधरी राजवीर सिंह, अरुण राठौर, बंशीलाल उपाध्याय,संजय काम्बोज,मोहन सैनी,ललित चौधरी,एड.नीटू नौटियाल,अजय सैनी एव एड.मनीष गौतम सहित समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहे।







