सहारनपुर

क्रिसमस डे व नववर्ष आगमन के चलते आबकारी विभाग ने चैकिंग अभियान किया तेज

जनपद की सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं पर आबकारी निरीक्षकों के नेतृत्व में टीमों का गठन कर चलाया जा रहा है तलाशी अभियान

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। नववर्ष एवं क्रिसमस डे के चलते जनपद में अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। प्रदेश के संयुक्त आबकारी आयुक्त के निर्देशन में लगातार चेक पोस्टों पर चल रही है नाकाबंदी कर गहन चैकिंग की जा रही है। उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त डॉ आदर्श सिंह ने विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब आदि राज्यों की शराब उत्तर प्रदेश में दाखिल न हो पाए जिसका नतीजा देखने को मिल रहा है। सरसावा चेक पोस्ट पर आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गहन चैकिंग की जा रही है। हरियाणा की ओर से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की गहन चैकिंग की जा रही है। चेक पोस्ट पर और हर बड़े वाहन ट्रक, कंटेनर, छोटे वाहनों को भी बिना चेकिंग के आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। गौरतलब है कि देवबंद में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते हरियाणा की शराब 99 पेटी पकड़ी गई थी। मुजफ्फरनगर और सहारनपुर की चेक पोस्टों पर आबकारी विभाग ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। सहायक आबकारी आयुक्त प्रवतन श्रिीमती विनोद कुमार भी चेक पोस्ट में नजर रखे हुए हैं। उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया क्रिसमस के त्यौहार और नववर्ष को देखते हुए चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है और लगातार कंटेनर, ट्रक और छोटे वाहनों को भी बिना चेक किया आगे जाने नहीं दिया जा रहा है और और गांव देहात में भी अवैध व्यक्तियों पर शराब तस्करी एवं बिक्री करने पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई भी तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब ना हो सके। चेक पोस्ट पर चैकिंग करने वाली टीम में प्रधान आबकारी सिपाही कुलदीप सिंह, आबकारी सिपाही अतुल खोखर, नीरज कुमार मौजूद रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!