आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चैहान ने कच्ची शराब बनाने वाले तस्करों पर चलाया अपना हंटर
एक शराब तस्कर किया काबू, 5 लीटर कच्ची शराब व 50 लीटर लहन किया बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश डॉ आदर्श सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों को लगातार पश्चिम उत्तर प्रदेश से लगी विभिन्न राज्यों की सीमाओं पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब व 50 लीटर लहर बरामद कर लिया। आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चैहान के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकुड़ कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव राजपुर, लतीफपुर व खैरसाल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी हरपाल को गिरफ्तार कर कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब व 50 लीटर लहन बरामद कर लिया। बरामद लहन को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपी का आबकारी अधिनियम की धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर मंडल के अवैध शराब का अवैध धंधा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आबकारी निरीक्षकों की टीमें गठित कर अंतर्राज्यीय सीमाओं पर गहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ से शराब तस्करी किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी। टीम में आबकारी सिपाही मयंक, महिला आबकारी सिपाही कमलेश, आदि मौजूद रहे।







