गंगोह में एसटीएफ मुठभेड़, एक लाख का इनामी बदमाश सिराज अहमद ढेर


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद के गंगोह क्षेत्र में रविवार तड़के एसटीएफ और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सिराज अहमद के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सिराज अहमद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिराज अहमद सुल्तानपुर जिले में वर्ष 2023 में हुए चर्चित अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड में वांछित चल रहा था। 8 अगस्त 2023 को सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान सिराज अहमद का नाम सामने आया था, जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था और बाद में उसकी तलाश की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई थी।
एसटीएफ के अनुसार, रविवार सुबह करीब 5 बजे सूचना मिली कि सिराज अहमद गंगोह क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ टीम ने इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें सिराज अहमद गोली लगने से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, सिराज अहमद उर्फ पप्पू पर हत्या, लूट, रंगदारी, अवैध कब्जा सहित करीब 30 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे। वह कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का करीबी बताया जाता है और डी-68 गैंग का लीडर था। जिलाधिकारी के आदेश पर 9 मार्च को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुलकी सहित अन्य स्थानों पर उसकी संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका था। उस कार्रवाई के दौरान कोतवाली देहात थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे थे।
एसटीएफ की इस कार्रवाई को पुलिस प्रशासन अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता मान रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।







