बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत छात्राओं को किया जागरूक, दिलाई गई शपथ


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। बाल विवाह मुक्त भारत (100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम) के अंतर्गत शनिवार को जनपद सहारनपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी सहारनपुर के दिशा-निर्देश में (HEW) द्वारा भारतीय जूनियर हाई स्कूल, गिल कॉलोनी, सहारनपुर में बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया तथा बाल विवाह न करने व रोकने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की लड़की और 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह बाल विवाह की श्रेणी में आता है, जो कानूनन अपराध है। यदि उनके आसपास कहीं भी इस प्रकार का बाल विवाह होता है, तो इसकी सूचना तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर देने के लिए प्रेरित किया गया।
बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई, जिनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, महिला हेल्पलाइन नंबर, वन स्टॉप सेंटर सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल रहीं।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह से न केवल बालिकाओं का भविष्य प्रभावित होता है, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास में भी बाधा बनता है। जागरूकता और सामूहिक प्रयासों से ही बाल विवाह मुक्त समाज का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम के अंत में सभी बालिकाओं ने बाल विवाह के विरुद्ध जागरूक रहने और समाज में इसके उन्मूलन में सहयोग करने का संकल्प लिया।







