थाना मंडी पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा
एक शातिर चोर गिरफ्तार, एसी के कॉपर पाइप व तार बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना मंडी पुलिस टीम ने चोरी की एक घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोरों के हौसले पस्त हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, 5 दिसंबर 2025 को अमित कुमार सैनी, प्रभारी/मंडी निरीक्षक मैंगो पैक हाउस कृषि उत्पादन मंडी सहारनपुर द्वारा थाना मंडी में तहरीर दी गई थी। तहरीर में अज्ञात चोर द्वारा मैंगो पैक हाउस से कोल्डरूम व प्री-केंद्र के पाइप और तार चोरी किए जाने का उल्लेख था। इस संबंध में थाना मंडी पर मु0अ0सं0 529/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देश पर चोरी की घटनाओं के खुलासे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में थाना मंडी पुलिस टीम ने 19 दिसंबर 2025 को चेकिंग व गश्त के दौरान मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त गुलफिशान पुत्र जीशान अहमद निवासी घास कांटे के पास रायवाला, थाना मंडी, जिला सहारनपुर को मंडी समिति के खंडहर भवन के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई कर उसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरी व अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।







