सहारनपुर

समन्वय बनाते हुए शहर के विकास के लिए काम करें: महापौर

कार्यकारणी में पार्षदों ने शहर की समस्याओं को जोर शोर से उठाया

 

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने कहा कि निगम अधिकारी व पार्षद एक ही परिवार के सदस्य हैं, सभी परस्पर समन्वय बनाते हुए शहर के विकास के लिए नियमों का ध्यान रखते हुए कार्य करें। महापौर ने कहा कि पार्षद लोकतंत्र का आधार है, वह दस-पंद्रह हजार लोगों द्वारा चुनकर आता है। वह निगम व्यवस्था से अपेक्षा करता है कि उसके कार्यो को प्राथमिकता दी जाए। नगरायुक्त शिपू गिरि ने सभी पार्षदों द्वारा उठाये गए मुद्दों का जवाब देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया।

महापौर की अध्यक्षता में हंसी-ठहाकों के बीच निगम कार्यकारणी बैठक में आज चर्चा वहीं से शुरु हुई जहां कल छोड़ी गयी थी। महापौर द्वारा पार्षद सलेकचंद के सवाल के बीच कल बैठक को आज शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। महापौर की अध्यक्षता में हुयी बैठक में उपसभापति मयंक गर्ग ने पांवधोई नदी पर बनायी गयी पार्किंग के ठेकेदार द्वारा वाहन स्वामियों से मनमाना शुल्क वसूलने,पार्किंग से नीचे गाड़िया खड़ी कराने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने का मुद्दा उठाया। जिस पर महापौर ने अतिक्रमण प्रभारी को वहां निर्धारित शुल्क का बोर्ड तथा कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्षदों के कार्य प्राथमिकता के साथ कराने पर भी जोर दिया।

पार्षद ज्योति अग्रवाल ने अपने वार्ड में कराए गए 35 एच पी क्षमता के रिबोर के फेल होने का मामला उठाते हुए सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पार्षद संजय सैनी व दिग्विजय चौहान ने भी इस मुद्दे पर चर्चा में भाग लिया। महापौर ने महाप्रबंधक जलकल को आवश्यक निर्देश दिए। पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू ने जलकल विभाग के एक ठेकेदार पर आरोप लगाया कि उसे 35एच पी के बोरिंग का अनुभव नहीं है इसीलिए शहर के बोरिंग फेल हो रहे हैं, उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुल खुमरान के नाले की डाट कई स्थानों से बैठ जाने की जानकारी देते हुए उसमे हयूमपाइप डलवाने, वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने आदि की भी मांग की।

पार्षद दिग्विजय चौहान ने डोर टू डोर कूड़ा कलक्शन में यूजर चार्ज का मामला उठाते हुए प्राइवेट कर्मचारियों के स्थान पर निगम कर्मचारियों से कूड़ा उठवाने पर जोर दिया। नगरायुक्त ने बताया कि सहारनपुर निगम प्रदेश में अकेला ऐसा निगम है जो एनजीओ की मदद से यह कार्य कर रहा है। यदि हमने इसे अपने हाथों में लिया तो और ज्यादा वित्तीय भार निगम पर पडे़गा। उन्होंने कहा कि जैन कॉलेज रोड सीएम ग्रिड के तहत निर्मित कराने पर सड़क की चौड़ाई को ध्यान में रखकर प्लानिंग की जाएं और नालों का पानी सीवर में न डाला जाए।

पार्षद फजलुर्रहमान ने नवादा रोड पर जलभराव का मुद्दा उठाते हुए उसके स्थायी समाधान कीं मांग की। पार्षद अनुज जैन ने चौक फव्वारा के सौंदर्यीकरण की जोरशोर से मांग उठायी। महापौर ने सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन दिया। पार्षद संजय सैनी ने गोगा महाड़ी से पूर्व के चौक का सौंदर्यीकरण कराने तथा शुगर मिल के निकट पड़ी निगम भूमि की चारदीवारी बनवाने और उसमें गौशाला बनाने का सुझाव दिया। पार्षद संजय ने खलासी लाइन में झुग्गी झौपडियों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि उनके द्वारा सड़क पर कूड़ा फैलाकर गंदगी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस पर महापौर ने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि वह भूमि रेलवे की है तो रेलवे को पत्र लिखा जाए।

पार्षद मंसूर बदर ने निगम परिसर में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की अलग विंडो खोलने के लिए महापौर व नगरायुक्त का आभार जताया। उन्होंने आनंद नगर नाले व उसकी एक सड़क पर टायर रखकर किये गए अतिक्रमण को हटवाने, मछली मण्डी को मछली हाट में स्थानांतरित करने तथा कम्बोह पुल के नाले की सफाई व्यवस्था के लिए नाले पर फोल्डिंग कवर बनवाने की मांग की। पार्षद शबाना प्रवीन ने अपने वार्ड की समस्या विस्तार से रखते हुए उनके वार्ड के कार्यो को प्राथमिकता देने की मांग की। महापौर ने उन्हें आश्वस्त किया। आरती ने भी अपने वार्ड की सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की।

पार्षद सलेख चंद ने शहर से एकत्रित कूड़ा इधर उधर न डालकर घुन्ना महेशरी में खरीदी गयी जमीन में डालने पर जोर दिया। जिस पर महापौर ने कहा कि वह जमीन बायोगैस संयंत्र के लिए खरीदी गयी है, अभी लोगों से जमीन किराये पर लेकर कूड़ा वहां डम्प किया जा रहा है। संयंत्र चालू हो जाने पर इस समस्या का हल हो जायेगा। पार्षद राजेंद्र कोहली ने सीएलसी के माध्यम से आऊट सोर्स पर रखे कर्मचारियों और उनके वेतन आदि का विवरण कार्यकारणी को उपलब्ध कराने की मांग की। बैठक में सभी अधिकारी मौजूद रहे। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

——————-

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!