शीतलहर को लेकर गौशालाओं का औचक निरीक्षण
एसडीएम सदर ने गौवंश के लिए ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का लिया जायजा


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सहारनपुर के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार ने तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गडौला एवं ग्राम ढाला माजरा स्थित गौशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौवंश को ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं की गहनता से समीक्षा की गई।
एसडीएम सदर ने गौशालाओं पर मौजूद केयर टेकर एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौवंश को शीतलहर से बचाने के लिए कैटल कवर अनिवार्य रूप से ढकवाए जाएं। साथ ही बीमार पशुओं के उपचार के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि ठंड के कारण किसी भी प्रकार की बीमारी न फैल सके।
निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में बने टीनशेड को परदों से ढकने, ठंड से बचाव हेतु अलाव जलाने, तथा गौवंश के लिए हरे चारे और स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
एसडीएम सदर ने स्पष्ट किया कि ठंड के मौसम में गौवंश की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करने के निर्देश भी दिए।







