गुरमत समागम में शबद कीर्तन से निहाल हुई संगत
साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह के चार साहिबजादों व माता गुजर कौर की शहादत सुन नम हुईं आंखें


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मानवता दी सेवा वेलफेयर सोसायटी एवं सिंह ब्रदर्स वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह के चार साहिबजादों, माता गुजर कौर तथा चमकौर व सरहिन्द के शहीदों की शहादत को समर्पित एक भव्य गुरमत समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजूरी रागी जत्थों ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया।
स्थानीय नुमाइश कैम्प शक्ति नगर में आयोजित गुरमत समागम का शुभारंभ पाठ श्री रहिरास साहिब से किया गया। इसके पश्चात श्री दरबार साहिब से पधारे हजूरी रागी भाई गुरप्रीत सिंह अटारी ने भावपूर्ण शबद कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को आध्यात्मिक आनंद से सराबोर कर दिया।
इसके उपरांत भाई सरबजीत सिंह धुंदा ने साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह के चार साहिबजादों, माता गुजर कौर तथा चमकौर व सरहिन्द के शहीदों की शहादत की मार्मिक कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोबिन्द सिंह के चारों साहिबजादों और माता गुजर कौर ने अद्वितीय बलिदान दिया, लेकिन अपने धर्म और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उनकी कथा सुनकर संगत की आंखें नम हो गईं। उन्होंने सिख गुरुओं द्वारा धर्म की रक्षा के लिए दिए गए बलिदानों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन गोविन्दर सिंह ने किया। इस अवसर पर सोसायटी के संस्थापक मनु चौहान, प्रधान रणजीत सिंह शीशा, उपप्रधान मनिन्दर सिंह, सरदार देवेंद्र सिंह, ऋषि पाल अरोड़ा, खैराती लाल चौहान, सुरेन्द्र चौहान, रवि जसूजा, ऋषि ढिगड़ा, ऑडिटर चरणप्रीत सिंह, अभिजित सिंह, मनजोत सिंह, शेर सिंह एडवोकेट, मनजीत सिंह, तेजपाल सिंह, जसप्रीत सिंह, गुलशन नागपाल, के.एल. अरोड़ा, महिला प्रधान हरसिमरत कौर चौहान, गुरजंट सिंह, मनिन्दर पाल सिंह, अमृत पाल सिंह, इंदरजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।







