निर्माणाधीन बैंक्विट हॉल से चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, सरिया व आयशर कैंटर बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
छुटमलपुर । फतेहपुर थाना क्षेत्र के सहारनपुर हाईवे स्थित छुटमलपुर कट पर निर्माणाधीन बैंक्विट हॉल में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया करीब दो कुंतल सरिया तथा घटना में प्रयुक्त आयशर कैंटर भी बरामद कर लिया गया है।
थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि 17 दिसंबर को सहारनपुर हाईवे पर स्थित निर्माणाधीन बैंक्विट हॉल से सरिया चोरी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महताब पुत्र आबाद, निवासी सिकरौड़ा, थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर खेडी रोड स्थित आम के बाग के पास से आयशर कैंटर और दो बंडल सरिया (करीब दो कुंतल) बरामद किए गए। आयशर कैंटर को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी नदीम पुत्र असगर, निवासी सिकरौड़ा, थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद उसका साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी करते हुए फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।







