सहारनपुर

नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष पद डॉ डी के गुप्ता ने ली शपथ

यूपी सरकार के संसदीय कार्यमंत्री जसवंत सैनी, सीएमओ डॉ प्रवीन कुमार रहे मुख्य अथिति

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। यूपी सरकार के संसदीय कार्यमंत्री जसवंत सैनी जसवंत सैनी ने शपथ लेने वाले चिकित्सको को निष्ठापूर्वक चिकित्सकों के कर्तव्यों के पालन करने के लिए भी सजग किया। यूपी सरकार के संसदीय कार्यमंत्री जसवंत सैनी रेलवे रोड स्थित एक होटल के सभागार में यूपी नर्सिंग होंम एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को आम नागरिक तक पहुचाने का जरिया बने और सभी लोगो को उत्तम सेवाए प्रदान करें। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ प्रवीण शर्मा ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। मुख्यचिकत्साधिकरी डॉ प्रवीण कुमार ने सभी सरकारी एवम गैर सरकारी चिकित्सकों को समाज सेवा में बढ़-चढ़कर योगदान देने के लिये प्रेरित किया। यूपी नर्सिंग होम एसोसिएशन सहारनपुर ब्रांच के वर्ष 2025 के लिए डॉक्टर सुभाष सहगल को प्रेसिडेंट इलेक्ट नियुक्त किया। वर्ष 2025 के लिए डॉक्टर डी के गुप्ता नर्सिंग होम असोसिएशन के अध्यक्ष पद की शपथ ली। उन्होंने अपनी समिति में डॉक्टर राहुल सिंह को सचिव डॉक्टर अमित पांडे को कोषाध्यक्ष एवं डॉ प्रशांत खन्ना व डॉ वंदना आर्य को उपाध्यक्ष नियुक्त किया और शपथ दिलवाई। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण शर्मा, सचिव डॉ नीरज आर्या, कोषाध्यक्ष डॉ अनुपम मालिक, डॉ नरेश नौसरान, डॉ रिक्की चैधरी, डॉ आर एन बंसल, डॉ रवि ठक्कर, डॉ पूनम मखीजा, डॉ कलीम अहमद, डॉ विजय अग्रवाल, डॉ रेणु शर्मा, डॉ विजय अग्रवाल डॉ जयपाल सिंह, डॉ सुदर्शन नागपाल, डॉ गुनिता जैन, डॉ रोबी गुप्ता, डॉ राजेश शर्मा, डॉ राज खन्ना, डॉ संजीव मिगलानी, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ विवेक बनर्जी, डॉ मनु कपिल, डॉ पुनीत खुराना, डॉ रेणु सिंघल, डॉ गायत्री सहगल, डॉ पंकज खन्ना, डॉ सी एम कमाल आदि उपस्थित रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!