सहारनपुर

जन्म-मृत्यु आवेदन के लिए निगम में नयी विंडो की व्यवस्था

-जन्म-मृत्यु विभाग की आईसीसीसी से करायी जायेगी निगरानी

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए विभाग में बढ़ती भीड़ को कम करने तथा आम जन की सुविधा के लिए निगम प्रांगण में एक नयी विंडो की व्यवस्था की है। अब आवेदनकर्ता अपने आवेदन के लिए विभाग में न जाकर इस विंडो पर आवेदन जमा कर सकेंगे। आवेदन किस स्थिति में है, यह जानने के लिए भी एक व्ट्सऐप नंबर जारी किया गया है। कैमरों के माध्यम से जन्म मृत्यु विभाग की निगरानी के लिए विभाग को आईसीसीसी से जोड़ा जा रहा है। जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार व अपर नगरायुक्त मृत्यंुजय ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को आवेदन जमा करने हेतु भीड़ के कारण काफी इंतजार करना पड़ता था। आवेदन जमा करने की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए नगरायुक्त के निर्देश पर निगम परिसर में ही एक नयी विंडो खोली गयी है, ताकि लोग आसानी से अपना आवेदन इस नयी विंडो पर जमा करा सकें। उन्होंने बताया कि जन्म मृत्यु सम्बंधी आवेदन पत्र जमा करने तथा आवेदकों की समस्या के दृष्टिगत रोस्टर अनुसार तीन लिपिकों की विशेष डियूटी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि सोमवार व ब्रहस्पतिवार को अंकित पाल, मंगलवार व शुक्रवार को राहुल कुमार तथा बुधवार व शनिवार को मुकेश कुमार सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक कार्यालय में इस कार्य के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि जन्म-मृत्यु सम्बंधी आवेदन या पत्रावली किस स्तर पर लंबित या जांच प्रक्रिया में है, इसका विवरण नोट करते हुए निगम कर्मचारी कु. श्वेता चंचल एवं मोनित कुमार स्वयं या कंट्रोल रुम के माध्यम से अवगत करायेंगे। अपर नगरायुक्त ने बताया कि आवेदक को निगम के चक्कर न लगाने पडेघ् इसके लिए आवेदक अपने आवेदन के एक सप्ताह बाद आवेदन की रसीद मो नंबर 8477008058 पर भेजकर भी अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि कैमरों के माध्यम से जन्म मृत्यु विभाग की निगरानी के लिए विभाग को आईसीसीसी से भी जोड़ा गया है।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!