ऑपरेशन डिजिटल मनबड़ के तहत सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनपद में सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ, आपत्तिजनक एवं समाज में वैमनस्य फैलाने वाली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए “ऑपरेशन डिजिटल मनबड़” अभियान लगातार सख्ती से चलाया जा रहा है। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है।
अभियान के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी रखते हुए ऐसे तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है, जो अफवाह, नफरत या अराजकता फैलाने वाली पोस्ट साझा कर रहे हैं। पुलिस द्वारा इनकी डिजिटल निगरानी (डिजिटल सर्विलांस) के साथ-साथ भौतिक स्तर पर भी फॉलोअप किया जा रहा है।
चिन्हित व्यक्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट, उनकी ऑनलाइन गतिविधियां एवं आपराधिक पृष्ठभूमि की गहन जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, ताकि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर समाज की शांति भंग करने वालों में भय का माहौल बनाया जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने, भड़काऊ या आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे अभियानों के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें और किसी भी आपत्तिजनक या भ्रामक सामग्री की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।







