सहारनपुर

1365 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर-दरगाह पर कार्रवाई से आक्रोश

श्रद्धालुओं की आस्था आहत, नगर विधायक से की हस्तक्षेप की मांग

 

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। नई दिल्ली के झंडेवालान क्षेत्र में स्थित 1365 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर-दरगाह श्री बाबा पीर रतननाथ जी महाराज (पेशावर वाले) पर 29 नवंबर 2025 को की गई प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर श्रद्धालुओं और मंदिर प्रबंधन में गहरा रोष व्याप्त है। इसी क्रम में मंदिर-दरगाह की प्रबंधक समिति एवं भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहारनपुर पहुंचकर नगर विधायक राजीव गुंबर से मुलाकात की और मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। श्रद्धालुओं ने विधायक को बताया कि यह ऐतिहासिक मंदिर-दरगाह सदियों से सनातन परंपरा, धार्मिक सौहार्द और सामाजिक सेवा का केंद्र रहा है। यहां नियमित रूप से पूजा-अर्चना, अखंड राम नाम जप, लंगर सेवा तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियां निरंतर संचालित होती रही हैं, जिनसे समाज के हर वर्ग को लाभ मिलता रहा है। प्रबंधक समिति का आरोप है कि हालिया प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान मंदिर परिसर में स्थित तुलसी वाटिका, लंगर हॉल सहित अन्य धार्मिक व सेवा से जुड़ी संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे न केवल मंदिर-दरगाह की मर्यादा को ठेस पहुंची, बल्कि धार्मिक एवं सेवा कार्य भी बाधित हो गए। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस कार्रवाई से करोड़ों आस्थावान लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। श्रद्धालुओं ने विधायक से आग्रह किया कि वे इस गंभीर मामले को केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष उठाएं, कार्रवाई की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कराएं तथा मंदिर-दरगाह की भूमि और धार्मिक स्वरूप को सम्मान सहित पुनः बहाल कराने के लिए ठोस कदम उठाएं। विधायक राजीव गुंबर ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि जनआस्था से जुड़े इस विषय को संबंधित उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा तथा न्यायोचित समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण, श्रीराम कक्कड़, राकेश सबलोक, तरुण भसीन, संचित अरोड़ा, सौरव भसीन, राजेश अरोड़ा, आशु, हन्त्री, विजय, मनोज, सन्त्री सहित बड़ी संख्या में सेवक व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!